Most important Multiple Choice Question from Biology

 जीव विज्ञान से संबंधित कुछ अति महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न ---


1 . मनुष्य में स्टार्च का पाचन के लिए एंजाइम कहाँ विद्यमान होता है- 

(a) लार तथा अग्नाशयिक रस में

(b) अमाशयिक स्राव में

(c) ग्रहणी के स्राव में

(d) लार तथा अमाशयिक स्राव में


2. पेप्सिन किसके पाचन में ट्रिप्सिन से भिन्न है - 

(a) ग्रहणी के अम्लीय माध्यम में प्रोटीन

(b) ग्रहणी के क्षारीय माध्यम में प्रोटीन

(c) आमाशय के क्षारीय माध्यम में प्रोटीन

(d) आमाशय के अम्लीय माध्यम में प्रोटीन


3. कौन सा हॉर्मोन पित्ताशय का संकुचन तथा अग्न्याशयिक रस का स्रवण नियंत्रित करता है -

(a) एंटीरिगैस्ट्रोन 

(b) गैस्ट्रीन

(c) कोलिसिस्टोकइनिन-पैंक्रियोजायमिन

(d) ये सभी


4. कौन सा एंजाइम pH 1.5 पर प्रोटीन का पाचन करता है- 

(a) पेप्सिन

(b) ट्रिप्सिन

(c) लाइपेज

(d) एंटीरोकाईनेज


5. कौन सा एंजाइम दूध की प्रोटीन को कैल्शियम पेराकेसीनेट में परिवर्तित करता है -

(a) रेनिन

(b) ट्रिप्सिन

(c) लैक्टेज

(d) माल्टेज


6. ग्लाइकोजन का संचय कहाँ होता है - 

(a) रुधिर में

(b) यकृत में

(c) फेफड़े में

(d) वृक्क में


7. भूखा व्यक्ति सर्वप्रथम क्या पदार्थ उपयोग में लाता है- 

(a) संचित कार्बोहाइड्रेट

(b) संचित प्रोटीन

(c) संचित वसा

(d) इनमें से कोई नहीं



8. निम्न में से कौन पेप्सिन, ट्रिप्सिन, तथा लाईपेज की श्रेणी में का है -

(a) सिक्रीटीन

(b) सुक्रेज

(c) रेनिन

(d) थायरोक्सिन


9. कशेरुकी जंतु के शरीर का सर्वाधिक कठोर भाग होता है -

(a) डेण्टाइन

(b) कॉन्ड्रिन

(c) केरेटिन

(d) इनेमल



10. एंटीरोकाईनेज किसको प्रेरित करता है -

(a) पेप्सिनोजन

(b) ट्रिप्सिन

(c) पेप्सिन

(d) ट्रिप्सिनोजन


11. खरगोश की सीकम में किसका पाचन होता है- 

(a) वसा

(b) स्टार्च

(c) सेलुलोस

(d) प्रोटीन


12. सेलुलोज के पुनः पाचन हेतु अपना मल खाने वाले जीव को कहते हैं-

(a) सूक्ष्मभोजी

(b) महाभोजी

(c) मलभोजी

(d) सर्वभोजी


13. खरगोश में कौन से दाँत अनुपस्थित होते हैं -

(a) कृन्तक

(b) रदनक

(c) अग्र दाढ़

(d) दाढ़


14 . वायु नाल में भोजन के प्रवेश को रोकने के लिए छिद्र सुरक्षित किससे होता है -

(a) एपिगलोटिस

(b) ग्लोटिस

(c) कठोर तालु

(d) कोमल तालु




15. आंत की दीवार में कोशिकाओं में सिक्रीटीन का स्राव किसके द्वारा प्रेरित होता है -

(a) कोलिसिस्टॉकाईनिन

(b) पित्त रस

(c) काइम में अम्ल

(d) गैस्ट्रीन


16. काइमोट्रिप्सिन होता है -

(a) हॉर्मोन

(b) वसा पाचक एंजाइम

(c) प्रोटीन पाचक एंजाइम

(d) विटामिन


17. बाइलीरुबिन कहाँ पाया जाता है-

(a) रक्त में

(b) लार में

(c) पित्त में

(d) अग्न्याशयिक रस में



18. आमाशय के सिकुड़े दूरस्थ छोर को कहते हैं -

(a) जठरागम

(b) ग्रहणी

(c) ग्रसनी

(d) जठरनिर्गम



19. लैंगरहैन्स द्वीप समूह में कितने प्रकार की कोशिकाएं पाई जाती हैं -

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4




20 . अमाशय में किस प्रकार की कोशिकाएं HCl का स्रवण करती हैं - 

(a) मुख्य कोशिकाएं

(b) अम्लजन कोशिकाएं

(c) पैनेथ कोशिकाएं

(d) शलेष्म कोशिकाएं


21. मल से दुर्गंध आने का कारण है, इसमें उपस्थित -


(a) इण्डोल

(b) स्कैटोल

(c) फिनॉल

(d) उपरोक्त सभी



22. रेनिन पचाता है -


(a) दुग्ध प्रोटीन

(b) कार्बोहाइड्रेट

(c) वसा

(d) प्रोटीन्स


23. शर्करा के उपापचय में महत्वपूर्ण हॉर्मोन उत्पन्न होता है -


(a) यकृत द्वारा

(b) थाइरोइड द्वारा

(c) पीयूष ग्रंथि द्वारा

(d) अग्न्याशय द्वारा



24 . पाचन से संबंधित निम्नलिखित में से कौन सा स्राव विकर रहित होता है -


(a) पित्त

(b) गैस्ट्रिक रस

(c) लार

(d) अग्न्याशयी रस



25. डायस्टेमा एक -


(a) प्रकार का दांत है

(b) दांत का भाग है

(c) कशेरुकियों की आंख का एक भाग है

(d) दांतों के बीच का खाली स्थान है



26. वह हॉर्मोन जो पित्ताशय से पित्त के निष्कासन में सहायक होता है- 


(a) सिक्रीटिन

(b) गैस्ट्रीन

(c) कोलिसिस्टॉकाइनिन

(d) एंटेरोकाईनिन


27. आंत्र रस के लिए अनुकूल pH है -


(a) 6.5

(b) 2.0

(c) 8.5

(d) 7.0


28. सामान्य स्तर से ऊपर रक्त शर्करा को बढ़ना कहलता है -


(a) शर्करक्तता

(b) अल्पशर्करक्तता

(c) अशर्करक्तता

(d) अतिशर्करक्तता


29. निम्नलिखित में से कौन सा एंजाइम पेप्टाइड बंधों को नहीं तोड़ सकता है -


(a) पेप्सिन

(b) ट्रिप्सिन

(c) कार्बोक्सि पेटीएज

(d) टायलिन




30. आंत्रिक रसंकुरों की अक्षीरवाहिनी में जाता है -


(a) वसा अम्ल एवं ग्लूकोज

(b) ग्लूकोस एवं अमीनो अम्ल

(c) अमीनो अम्ल एवं वसा अम्ल

(d) ग्लिसरॉल तथा वसा अम्ल






No comments:

Powered by Blogger.