Chemical Reaction and Equation : Class 10 : Question and Answer (Part-1)

पाठ - 1

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण

अध्याय के अंतगर्त दिए गए प्रश्नों का हल


 प्रश्न 1. वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ़ क्यों किया जाता है?

उत्तर - मैग्नीशियम रिबन वायु के संपर्क में वायु से अभिक्रिया करके अपने चारों ओर मैग्नीशियम ऑक्साइड की एक परत बना लेता है, इसलिए उसे रेगमाल से रगड़ कर हम साफ कर लेते हैं। जिससे उस पर जमी मैग्नीशियम ऑक्साइड की परत निकल जाए।

 

 

प्रश्न 2. निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिएः

(i) हाइड्रोजन + क्लोरीनहाइड्रोजन क्लोराइड

(ii) बेरियम क्लोराइड + एेलुमीनियम सल्फ़ेटबेरियम सल्फ़ेट + एेलुमीनियम क्लोराइड

(ii) सोडियम + जलसोडियम हाइड्रॉक्साइड + हाइड्रोजन

 

उत्तर - (i) H2 + Cl2 → 2HCl

(ii) 3BaCl2 + Al2(SO4)3 →3BaSO4 + 2AlCl3

(iii) Na + H2O → NaOH + H2

 

 

प्रश्न 3. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिएः

(i) जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फ़ेट के विलयन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा अघुलनशील बेरियम सल्फ़ेट का अवक्षेप बनाते हैं।

(i) सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं।

 

उत्तर - (i) BaCl2(aq) + Na2SO4(aq) →2NaCl(aq) + BaSO4(s)

 

(ii) NaOH (aq) + HCl(aq) → NaCl(aq) + H2O(l)

 

 

प्रश्न 4 - किसी पदार्थ 'X' के विलयन का प्रयोग सफेदी करने के लिए होता है

(i) पदार्थ 'X' का नाम तथा सूत्र लिखिये।

(ii) पदार्थ 'X' की जल के साथ अभिक्रिया लिखिये।

 

उत्तर - (i) पदार्थ X बिना बुझा हुआ चूना है, जिसका रासायनिक सूत्र CaO है। इसका रासायनिक नाम कैल्शियम ऑक्साइड है।

(ii) CaO(s) + H2O(l) →. Ca(OH)2(aq)

 

 

 

प्रश्न 5 - क्रियाकलाप 1.7 में एकत्रित एक गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यो है? उस गैस का नाम बताइये।

 

उत्तर - उक्त क्रियाकलाप में दोगुनी मात्रा में हाइड्रोजन गैस है। इस क्रियाकलाप में जल का विद्युत वियोजन होता है और यह हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन में विघटित हो जाता है। क्योंकि जल के एक अणु में हाइड्रोजन के दो परमाणु तथा ऑक्सीजन का एक परमाणु होता है। अतः विघटन के फलस्वरूप हाइड्रोजन गैस की मात्रा ऑक्सीजन से दोगुनी होती है।

 

प्रश्न 6. जब लोहे की कील को कॉपर सल्फ़ेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?

उत्तर - जब लोहे की कील को कॉपर सलफेट के विलयन में डुबोते हैं तो रासायनिक अभिक्रिया के फलस्वरूप फेरस सल्फेट बनता है और कॉपर अलग हो जाता है। जिससे विलयन का रंग बदल जाता है।

 

 

 

प्रश्न 7 .  क्रियाकलाप 1.10 से भिन्न द्विविस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण दीजिए।

 

उत्तर - MnO2 + 4HCl → MnCl2 + 2H2O + Cl2

 

 

प्रश्न 8.  निम्न अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिएः

(i) 4Na(s)  +  O2(g)  →  2Na2O(s)

उपचयित पदार्थ - Na

अपचयित पदार्थ - O

 

 

 

(ii) CuO(s)  +  H2(g)  →  Cu(s)  +  H2O(l)

उपचयित पदार्थ - H

अपचयित पदार्थ - Cu

 

 


 

 अभ्यास के प्रश्नों का हल 



1. नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?

2PbO(s) + C(s) → 2Pb(s) + CO2(g)

(a) सीसा अपचयित हो रहा है।

(b) कार्बन डाइअॉक्साइड उपचयित हो रहा है।

(c) कार्बन उपचयित हो रहा है।

(d) लेड अॉक्साइड अपचयित हो रहा है।

(i) (a) एवं (b)

(ii) (a) एवं (c)

(iii) (a), (b) एवं (c)

(iv) सभी




उत्तर - (ii)  (a) एवं (c)



2. Fe2O3 + 2Al → Al2O3 + 2Fe

ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की हैः

(a) संयोजन अभिक्रिया 

(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया 

(c) वियोजन अभिक्रिया 

(d) विस्थापन अभिक्रिया 



उत्तर - (d) विस्थापन अभिक्रिया



3. लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।

(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।

(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।

(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।

(d) आयरन लवण एवं जल बनता है।



उत्तर - (a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।



4. संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है?


उत्तर - वह रासायनिक समीकरण जिसमें अभिकारक एवं उत्पाद में उपस्थित योगिकों में परमाणुओं की संख्या समान होती है , उसे संतुलित रासायनिक समीकरण कहते हैं। 

अर्थात संतुलित रासायनिक समीकरण में तीर के बांयी और उपस्थित किसी तत्व के परमाणुओं की संख्या उसी तत्व के दांयी और उपस्थित परमाणुओं की संख्या के बराबर होती है।

किसी भी रासायनिक अभिक्रिया की पूर्ण व्याख्या करने हेतु हमें एक संतुलित रासायनिक समीकरण की आवश्यकता होती है।






शेष प्रश्नों के उत्तर अगले भाग में, तब तक आप subscribe जरूर करें।



No comments:

Powered by Blogger.