Basic knowledge of 2G,3G,4G and 5G networks

 आज जानते हैं कि ये 2G, 3G,4G,5G क्या होता है?

यहां पर G का मतलब generation से है। और यह सब अलग अलग जनरेशन technology में विकास के आधार अपर बनी हैं। अब एक एक कार इनके बारे में देखते हैं।


  •  1G - 2G पर बात करें उससे पहले आया 1ग3, जो सबसे सरल मोबाइल नेटवर्क था। यह एनालॉग टेलीकम्यूनिकेशन पर आधारित था। इसकी शुरुआत 1979-80 में हुई थी।

  • 2G - 2G नेटवर्क अब डिजिटल तकनीकी पर आधारित था और इसने पूरी तरह से 1G की जगह ले ली थी। इसकी पहली वाणिज्यिक परीक्षण फ़िनलैंड में 1991 में हुआ। बाद में 1993 में अमेरिका के साथ साथ विश्व के कई देशों में इसका सफल परीक्षण किया गया और यह वाणिज्यिक रूप से काम करने लगा। कॉल करने के लिए अब डिजिटल टेलीकम्यूनिकेशन के प्रयोग से आवाज स्पष्ट हो गयी थी। हम उच्च क्षमता की कॉल कर सकते थे। इसमें मोबाइल SMS की सुविधा भी प्राप्त हो चुकी थी। इंटरनेट की सुविधा मिल चुकी थी। लेकिन शुरुवात में इसकी स्पीड बहुत कम थी। अधिकतम 64kbps की स्पीड हमें मिलती थी। इसके बाद इसमें धीरे धीरे विकास किया गया, और हमें 2.5G, तथा 2.75G भी प्राप्त हुए, इन मे हमे GPRS की सुविधा प्राप्त हुई, जिसकी क्षमता में भी वृद्धि हो चुकी थी।SMS के साथ साथ अब MMS की सुविधा इसमें प्राप्त हुई। तो टेक्नोलॉजी के विकास का फायदा हमें मिलता रहा।

  • 3G - अब आता है 3G, सन 2001 में दुनिया में तकनीकी में विकास के साथ टेलीकॉम सेवाओं में अभूतपूर्व विकास हुआ और हमें 3G तकनीकी मिली। इसने मोबाइल फोन और उसकी सेवाओं से आम जीवन को ही पूरी तरह से बदल लिया। आम आदमी तक भी अब मोबाइल की पहुंच होने लगी थी। उच्च गुणवत्ता की वीडियो कॉलिंग सुविधा इसमें प्राप्त हुई। इंटरनेट की स्पीड में भी वृद्धि हुई। अब हमको 8mbps की स्पीड के साथ यह सुविधा मिलने लगी। बस यही से सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्रांति आ गयी। इसके बाद 3.5G, 3.75G , 3.95G सुविधाओं ने 3G टेक्नोलॉजी में और ज्यादा विकास किया । इंटरनेट की स्पीड अब 21.6mbps तक रिकॉर्ड की गई। यहां से अब लोगों के सामान्य जीवन में मोबाइल फोन तकनीकी जगह लेने लगी। सामान्य कीपैड मोबाइल की जगह अब स्मार्टफोन लोगों के हाथ में आने लगे। सॉफ्टवेयर में एंड्राइड का पदार्पण हुआ। और दुनिया बदल गयी।

  • 4G - सन 2009 में तकनीकी ने विकास के बलबूते दुनिया को 4G की सुविधा दी। जिसमें अब हमको 50mbps तक कि superfast इंटरनेट स्पीड मिलने लगी। मोबाइल tv, ओर इसी तरह के अन्य मनोरंजक साधन अब मोबाइल में आने लगे। दुनिया तेज गति से चलने लगी।किसी भी डिजिटल सामग्री को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजना बहुत आसान हो गया और मिनटों में हम सारे काम करने लगे।बैंकिंग क्षेत्र भी डिजिटल होने लगे। बाद में 4G तकनीकी में सुधार के साथ 4G Lte सुविधा आयी। और अब वर्तमान में भी बहुत बड़ी आबादी अभी 4G की सुविधा का लाभ उठा रही है। 

  • 5G - 2018 में दुनिया मे टेलीकम्यूनिकेशन में एक और क्रांति आयी और यहां मोबाइल टेक्नोलॉजी में इतना विकास हुआ कि अब एक फोन में हम 10Gbps की अद्भुत इंटरनेट स्पीड को पाने लगे। कॉल , वीडियो कॉल, और अन्य सुविधाओं के साथ अब मोबाइल से ही हम अपनी कार को कंट्रोल कर सकते हैं। रोबोट टेक्नोलॉजी में इसका बहुत फायदा होगा। हम अपने घर की अधिकतर उपकरणों को अपने मोबाइल से ही कंट्रोल कर सकते हैं। कुल मिलाकर तकनीकी का इतना विकास हो चुका है कि अब लगता है कि हम इस टेक्नोलॉजी से कुछ भी कर सकते है।




यकीन मानिए टेक्नोलॉजी हमारी दोस्त है।



#technology #mobile #smartphone #android #internet #superphone #samsung #oppo #vivo #xiomi #apple #nokia #gadgets #electronics #5gmobiles #5gtechnology 

1 comment:

  1. The Best Bitcoin Casino | Casinoworld
    This Bitcoin Casino is one 코인카지노 도메인 of the most well-known Bitcoin casinos on 룰렛 돌리기 the 안전 바카라 web. 더킹카지노 도메인 They have a 샌즈 카지노 도메인 very strong track record for high-quality video slots

    ReplyDelete

Powered by Blogger.