वायु प्रदूषण

वायु , जिसके बिना जीवन संभव नहीं है। प्रकृति में हमारे पर्यावरण का मुख्य घटक वायु है। वायु की वजह से ही पूरी पृथ्वी पर जीवन संभव है। 
वायु में विभिन्न घटक एक निश्चित मात्रा में पाए जाते हैं। सामान्य रूप से देखें तो वायु कई प्रकार की गैसों का मिश्रण है। इसमें लगभग 78% नाइट्रोजन, 21% ऑक्सीजन तथा 1% लगभग अन्य गैसें पाई जाती हैं। अन्य गैसों में जैसे कार्बनडाई ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, हीलियम, निऑन, आर्गन, तथा अन्य गैसें होती हैं। 

वर्तमान में मानवीय क्रियाकलापों से वायु में पाई जाने वाली निश्चित मात्रा में इन गैसों के अनुपात में परिवर्तन हो रहा है,जो मानव जाति के साथ अन्य जीवों के लिए भी खतरनाक है। इसे ही वायु प्रदूषण कहा जाता है।
         सरल शब्दों में कहें तो हम कह सकते हैं कि - "वायु में उपस्थित विभिन्न घटकों के अनुपात में अवांछनीय परिवर्तन को वायु प्रदूषण कहते हैं। "

वायु प्रदूषण में वायुमंडल में हानिकारक गैसों की मात्रा बढ़ जाती है। सामान्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर के ऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, लेड ऑक्साइड, ये हानिकारक गैसें हैं। जिन्हें हम प्रदूषक कहते हैं। इन सबके अलावा CFC (क्लोरो फ्लोरो कार्बन) भी एक मुख्य प्रदूषक गैस है, जो रेफ्रिजरेटर से निकलती है। इन सभी गैसों की मात्रा वायु में बढ़ने से सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

मानवीय क्रियाकलापों के द्वारा वायुमण्डल में इन गैसों की मात्रा बढ़ती है और लाभदायक गैस, ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है, और वायु प्रदूषित हो जाती है। 

आधुनिक समय में अनेकों कल-कारखाने स्थापित हुए हैं, फैक्टरी से निकलने वाले धुएं से वायु प्रदूषित हो रही है। वाहनों से निकलने वाला धुंआ, जिसमे लेड ऑक्साइड की मात्रा अत्यधिक होती है एक जहरीली गैस है। यह भी वायुमण्डल में बढ़ती जा रही है। जंगलों के अंधाधुंध कटान, जंगलों में लगने वाली आग, ज्वालामुखी जैसी प्राकृतिक आपदा, के द्वारा भी वायुमण्डल में हानिकारक गैसों की मात्रा में वृद्धि हो रही है। 



लगातार प्रदूषित वायु में सांस लेने से स्वास संबंधी गंभीर बीमारियां हो सकती है। आज कम उम्र के लोगों में भी दमा , अस्थमा जैसी बीमारियाँ सामान्य हो रही है। सर दर्द, आंखों में जलन, सीने में दर्द, आदि बीमारियां होने का खतरा रहता है। अत्यधिक जहरीली गैस के कारण तो कैंसर जैसी भयावह बीमारी होने का भी खतरा होता है। वायुमण्डल में हानिकारक गैसों की मात्रा यदि बढ़ती है तो ओज़ोन परत का क्षरण भी होता है। अम्ल वर्षा का कारण भी यही हानिकारक गैसें होती हैं। ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण भी वायु प्रदूषण ही है। इनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।




वायु प्रदूषण को कम करने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कार्यक्रम पर जोर देना होगा। वनों को बढ़ाना होगा तथा उनका संरक्षण भी करना पड़ेगा। अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हम प्राणवायु ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि कर सकते हैं। इसके अलावा हमें ऐसे साधनों का प्रयोग भी सीमित करना पड़ेगा जिनसे प्रदूषण होने का खतरा ज्यादा है। व्यक्तिगत वाहनों का काम प्रयोग ओर सार्वजनिक वाहनों का ज्यादा प्रयोग करें। फैक्टरी से निकलने वाले धुंए को साफ करने की व्यवस्था करनी पड़ेगी। 














संदेश - " यदि आप भी विभिन प्रकार के विषयों से संबंधित अपने लेख dcpant.com पर प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो आप हमें अपने नाम और फ़ोटो के साथ mr.pantdc@rediffmail.com पर email कर सकते हैं। हम आपके नाम और फ़ोटो के साथ उसे प्रकाशित करेंगे।"


1 comment:

  1. Wynn Casino & Hotel - Mapyro
    Las Vegas Blvd. - 1.5 mi. from Venetian Las Vegas and on the 삼척 출장샵 Las Vegas 광주 출장마사지 Strip. The following four locations are listed on Mapyro  Rating: 2.7 · ‎75 양산 출장마사지 reviews · 통영 출장마사지 ‎Price range: $$$How is Wynn Casino & Hotel rated?What days are Wynn Casino & 원주 출장샵 Hotel open?

    ReplyDelete

Powered by Blogger.