जैव प्रक्रम : कक्षा 10 पाठ-6 Important Question

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1- कोई वस्तु सजीव है या निर्जीव , इसका निर्धारण करने के लिए हम किस मापदंड का उपयोग करेंगे?

उत्तर- जिस वस्तु में गति पाई जाती है उसे हम सजीव कहते हैं।

प्रश्न 2- किसी जीव द्वारा किन कच्ची सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर- किसी जीव द्वारा कार्बन अधारित अणुओं जैसे -कार्बन डाई ऑक्साइड का उपयोग कच्चे पदार्थ के रूप में किया जाता है।


प्रश्न 3- प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया की रासायनिक समीकरण लिखिए? 

उत्तर- 6CO2 + 12H2O         =     C6H12O6 + 6O2 + 6H2


प्रश्न 4- दारू ऊतक(Xylem)  के दो प्रकारों के अवयवों के नाम लिखिए?

उत्तर - दारू ऊतक के मुख्य अवयव वाहिनिकाएँ तथा वाहिकाएं होते हैं।


प्रश्न 5- प्रकाश संश्लेषण में योगदान करने वाले विशिष्ट ऊतक का नाम लिखिए?

उत्तर - खम्भ ऊतक (Palisade tissue) 


प्रश्न 6 - किसी जलीय प्राणी जैसे मछली में श्वसन अंगों का नाम लिखिए ? 

उत्तर - मछलियों में श्वसन क्रिया क्लोम (Gills) द्वारा होती है।


प्रश्न 7 - पौधों में जल तथा भोजन का परिवहन किस ऊतक द्वारा होता है ? 

उत्तर - जल का संवहन दारू ऊतक (xylem) द्वारा, और भोजन का संवहन फ्लोएम द्वारा होता है।


प्रश्न 8 - ATP का पूरा नाम क्या है ? 

उत्तर - Adinosine Tri phosphate 


प्रश्न 9 - तरल संयोजी ऊतक के दो उदाहरण लिखिए ? 

उत्तर - रुधिर एवं लसिका ।


प्रश्न 10 - मनुष्य की उस ग्रंथि का नाम लिखिए जो हॉर्मोन तथा एंजाइम दोनों स्रावित करती है ? 

उत्तर - अग्नाशय ।


प्रश्न 11 - सर्वदाता रुधिर वर्ग कौन सा है ? 

उत्तर - रुधिर वर्ग ओ "O" ।


प्रश्न 12 - सर्वग्राही रुधिर वर्ग कौन सा है ? 

उत्तर - रुधिर वर्ग "AB" ।


प्रश्न 13 - रुधिर का थक्का बनने में कौन सी कणिकाएं भाग लेती है ? 

उत्तर - रुधिर का थक्का बनने में रुधिर प्लेटलेट्स भाग लेती हैं।


प्रश्न 14 - ECG क्या है ? 

उत्तर - एलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ हृदय स्पंदन क्रिया की ग्राफिय रिकॉर्डिंग को कहते हैं। इससे हृदय संबंधी रोगों का पता चलता है।


प्रश्न 15 - वाष्पोत्सर्जन का कोई एक  कार्य लिखिए ? 

उत्तर - वाष्पोत्सर्जन के कारण पौधों में खनिज लवणों का वितरण होता है।


प्रश्न 16 - हमारे शरीर में वसा का पाचन कहाँ होता है ?

उत्तर - अमाशय तथा क्षुद्रांत्र में वसा का पाचन लाइपेज एंजाइम की सहायता से होता है। लाइपेज एंजाइम वसा को वसीय अम्ल तथा ग्लिसरॉल में तोड़ देता है ।


प्रश्न 17 - रक्तदाब किस उपकरण की सहायता से मापा जाता है ? 

उत्तर - रक्त दाब नापने के लिए स्फिग्मोमैनोमीटर ( Sphygmomanometer ) का उपयोग किया जाता है।


प्रश्न 18 - बाघ जैसे मांसाहारी की क्षुद्रांत्र ( छोटी आंत )छोटी क्यों होती है ? 

उत्तर - मांसाहारी भोजन की प्रकृति प्राणी शरीर के अनुरूप होने के कारण इसका पाचन शीघ्र हो जाने के कारण इनकी क्षुद्रांत्र छोटी हो जाती है ।


प्रश्न 19 - मानव शरीर में पित्त का भंडारण कहाँ होता है ? 

उत्तर - पित्ताशय में ।


प्रश्न 20 - डायाफ्राम मनुष्य के किस तंत्र से संबंधित भाग है ? 

उत्तर - श्वसन से संबंधित ।


Click here for next





No comments:

Powered by Blogger.